साल्हेवारा 6 दिसंबर 2022। शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा में सहायक शिक्षक के रूप में चौदह साल से कार्यरत श्रीमती सुमित्रा कामड़े को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर और तेरह साल से कार्यरत सहायक शिक्षक श्री तुलेश्वर कुमार सेन को शासकीय प्राथमिक शाला पुरैना में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होने पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री शिव रेखा साहू के मार्ग दर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्ना लाल जंघेल जी को आमंत्रित किया गया ।पूर्व माध्यमिक शाला पैलीमेटा के शिक्षक अंकल सिंह धुर्वे,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सेन, रसोईया श्री गिरवर यादव,स्वीपर मोहित जंघेल,अतिथि शिक्षक श्री नरतन नेताम,कुमारी सरिता जोशी और शाला परिवार के बच्चों ने गरिमामयी विदाई समारोह में आमंत्रित कर विदाई दिए।

सभी लोगों ने अपनी इच्छानुसार भेंट और सम्मान स्वरूप श्रीफल और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।सभी लोगों इन दोनों शिक्षकों की कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।प्रधान पाठक श्री शिव रेखा साहू ने अपने दिल के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि अब मुझे लग रहा है की मेरे दोनों हाथ कट गया है क्योंकि ये दोनों मेरे दाएं और बाएं हाथ थे।इन दोनों के सहयोग और मार्गदर्शन में मैने सारा कार्य करता था।मैने सोचा था ये दोनों आठ माह बाद मुझे विदाई देंगे परंतु मुझे ही इन दोनों को विदाई देना पड़ गया ।पता नही नया स्टाप कैसा होगा उन लोगों को समझने में ही मेरा आठ माह खत्म हो जाएगा।सुमित्रा कामड़े ने कहा इस स्कूल में मैं पहले आई थी और श्री शिव रेखा साहू सर जी को प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार ग्रहण करवाया था। आज मुझे प्रधान पाठक पदोन्नति पर विदाई दे रहे हैं तुलेश्वर कुमार सेन का भी सभी कार्यों में मुझे सहयोग मिला समस्त ग्रामवासी और बच्चों का प्यार और आशीर्वाद मिला।तुलेश्वर कुमार सेन ने कहा इस शाला परिवार ने मुझे बहुत कुछ दिया है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता एक सामान्य शिक्षक से राज्य पाल पुरुषकार शिक्षक बनने तक मेरे स्टाप का पूरा सहयोग मिला है।एक पिता बड़े भाई की तरह प्रधान पाठक श्री शिव रेखा साहू सर जी ने मेरा सहयोग और मार्गदर्शन किया है तो सुमित्रा कामड़े ने हमेशा एक शिक्षक कैसे अपडेट होते रहना चाहिए अपने जीवन की उतार चढ़ाव में कैसे जीवन जीना चाहिए सिखाया है।जनसंपर्क,पालक संपर्क, शिक्षकीय, शैक्षिक कार्य और प्रशासकीय कार्य कैसे करते हैं दोनों ने सिखाया है।आप सभी की बहुत याद आएगी।गिरवर भैया का रसोई का भोजन, बच्चों के द्वारा दिया मान सम्मान इस गांव में मान सम्मान बहुत मिला है।सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।अपने जीवन में नशा पान और मांसाहार से बच कर रहना तभी आप सभी लोग आगे बढ़ पाएंगे। पढ़ो लिखो और आगे बढ़ो समाज और देश का नेतृत्व करो।अपनी पहचान स्वयं बनाओ अपने माता पिता और शिक्षक का नाम रोशन करो।अंत ग्रुप फोटो लिया गया।सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया।आभार प्रदर्शन श्री अनिल सेन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने किया आप दोनों का कार्य अविस्मरणीय रहेगा।जहां भी रही इसी तरह काम करते रहिए।