About Us

CREATIVE NEWS NETWORK की स्थापना 15 अगस्त 2015 को लोकहित में कार्य करने के लिए की गई थी। तब से ही यह छत्तीसगढ़ में विभिन्न माध्यमो से लोकहित,जनसेवा,पर्यावरण से जुड़े कार्यो अपनी उपस्तिथि दर्ज कर अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है।

जिस ग्रुप में हमने एक नये न्यूज़ चैनल Cnncg.live 24×7 की शुरुआत की है, इसका उद्देश्य दुनिया भर में मौजूद भारत/छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों तक खबरों को भेजना है। शुरूआत से Cnncg.live 24×7 के पहले तक ऐसा कोई माध्यम नहीं था, जो पूरे भारत/छत्तीसगढ़ की खबरों को एक साथ प्रकाशित करता हो। देश की लगभग सवा सौ करोड़ से ज्यादा आबादी की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं बिना भेदभाव के समाचारों को आम जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरूआत की गई।

Cnncg.live 24×7 ना केवल देश की खबरों से पूरी दुनिया को अपडेट कराती है, बल्कि देश और दुनिया की खबरें भी पाठकों तक पहुंचाती है। कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को यहां उठाया जाता है, जिन्हें विभिन्न बंधनों के कारण प्रिंट मीडिया या टीवी चैनलों में स्थान नहीं मिल पाता।

Cnncg.live 24×7 स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए देश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे देश/प्रदेश के सामने में आ सकें।

Cnncg.live 24×7 देश के समस्त नागरिक पत्रकारिता का स्वागत करते है। यहां आम नागरिक, कर्मचारी, व्यापारी, उपभोक्ता, विद्यार्थी एवं अन्य सभी वर्गों के लोग अपनी समस्याएं रखते हैं। सरकार की नीतियों पर यहां समीक्षा होती है। सभी वर्गों का यहां स्वागत किया जाता है।

Cnncg.live 24×7 किसी भी विषय में सभी पक्षों का सादर स्वागत करती है। हम तटस्थता के धर्म का पालन करते हैं एवं प्रकाशित खबरों, लेख एवं विचारों के विरुद्ध प्राप्त होने वाले खंडन, लेख या विचारों को भी प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं।

Cnncg.live 24×7 की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी छत्तीसगढ़ राज्य के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। इसकी अपनी कोई सीमाएं एवं समाचार लिखने के कोई नियम भी नहीं हैं। लोग अपनी बात जिस तरीके से प्रस्तुत करना चाहें कर सकते हैं।

हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा उपयोग करने की नीति का समर्थन करते हैं एवं इसके तहत पूरे भारत देश में एवं छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिको को एक साझा मंच उपलब्ध कराते हैं ताकि सभी लोग एक ही स्थान पर स्वतंत्रता पूर्वक अपनी अपनी बात रख सकें।

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms below to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!