वही बच्चों के साथ सहपरिवार मनाया अपना जन्मदिन
राजनांदगांव 25 सितंबर 2022। कलेक्टर महोदय श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन और एसडीएम महोदय श्री अरुण वर्मा के निर्देशन में नगर में संचालित आज शासकीय बौद्धिक मंदता वाले बालक/बालिकाओं के विशेष विद्यालय का तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने ,उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री बी एल ठाकुर के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया।

शाला में साफ सफाई, रसोईघर सहित सभी व्यवस्थाएं अच्छी मिली। शाला के विशेष शिक्षक से बच्चों के अध्यापन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर हाल जाना। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता एवम उपसंचालक श्री ठाकुर ने शाला के बौद्धिक मंदता वाले बच्चों के साथ समय बिताया। उनके साथ वार्तालाप कर भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली। सभी बच्चे खुश दिखे।

तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बौद्धिक मंदता वाले बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
( बच्चों में आई खुशियां) नगर में संचालित आज शासकीय बौद्धिक मंदता वाले बालक/बालिकाओं के विशेष विद्यालय में राजनांदगांव तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, परिवार सहित मंद बुद्धि के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर अपना दिन यादगार बनाया। प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अपने परिवार सहित रात्रि समय में शाला जाकर मंदबुद्धि बच्चों को मिठाई, फल, और शिक्षण सामग्री उपहार में देकर प्रत्येक बच्चो के साथ बैठकर बातचीत की।

अपनापन पाकर बच्चे काफी खुश हुए। परिवार के बीच अपने आप को पाकर बच्चों के चेहरे में मुस्कान दिखी। इस दैरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री बी एल ठाकुर, शाला के विशेष शिक्षक श्री महेंद्र सोनवानी सहित शाला स्टाफ भी उपस्थित थे।