1 बजे तक सुकमा में 45.81 प्रतिशत मतदान
सुकमा 17 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को जनपद पंचायत सुकमा के सभी ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर उम्र के मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। चुनाव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कई मतदाता पहली बार मतदान कर रहे थे, जिनमें उत्साह साफ झलक रहा था। मतदान केंद्र दूर होने से मतदाता अपने स्वयं के साधन ट्रेक्टर, टेम्पो में चढ़कर भारी संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे थे। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए पानी, छाया और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि दोपहर 1 बजे तक सुकमा जनपद पंचायत में 45.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान
426 वार्ड पंचों के लिए 571 उम्मीदवार हैं जबकि 33 सरपंच पदों के लिए 108 और 10 जनपद सदस्यों के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतदान मतपत्र के माध्यम से हुआ है, मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किये हैं।
रिटर्निंग अधिकारी अनिल ध्रुव ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक यह अनन्तिम आंकड़ा है, अंतिम आंकड़ा शाम 7-8 बजे तक मिलने की संभावना है। शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी।