सूरजपुर 16 aktubar 2024। सूरजपुर जिला में प्रधान आरक्षक की पत्नी और नाबालिग पुत्री की नृशंस हत्या करने वाले कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस अपराध में मुख्य आरोपी के साथ-साथ एनएसयूआई सूरजपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी को भी आरोपी बनाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रभारी आकाश चौधरी ने चंद्रकांत चौधरी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी छानबीन कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।