उत्तर बस्तर कांकेर 21 जून 2024। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ थीम के अंतर्गत योग दिवस मनाया गया। जिला व सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार धु्रव के द्वारा योग करने एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए, इससे व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। साथ ही शरीर में आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। उक्त योग कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र कुमार वासनीकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भास्कर मिश्र, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।