रायपुर 2 अगस्त 2023। राज्य शासन ने वन-जलवायु परिवर्तन विभाग में वन क्षेत्रपाल 108, वनपाल 22, वनरक्षक 41 और सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखापाल व भृत्य सहित 24 कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। बता दें कि बीते दिन जहां 23 वनमंडल अधिकारियों का तबादला हुआ था वहीं मंगलवार को रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनपाल, वनरक्षक, सहायक ग्रेड 1,2,3 और चपरासी तक का तबादला किया गया है।