इलाज के दौरान हो गई किशोर की मौत
पटना 2 जुलाई 2023। बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में विषैले सांप ने आंगन में सो रहे एक किशोर के प्राइवेट पार्ट डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। रविवार को इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक किशोर 15 वर्षीय अंशु कुमार कोईलवर थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव वार्ड नंबर सात निवासी सुखाड़ी साह का पुत्र था।
शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में कराया गया। इधर, मृतक के स्वजन एवं समाज सेवी अनुज राम ने बताया कि शनिवार की रात किशोर खाना खाने के बाद घर के आंगन में हाफ पैंट पहनकर सोया हुआ था। इस दौरान एक जहरीला सांप सो रहे किशोर के हाफ पैंट में घुस गया और उसके प्राइवेट पार्ट पर डस लिया। सांप के डसने पर किशोर की नींद खुल गई। उसने तुरंत सांप के डसने की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद परिवारवालों ने सांप को मार डाला।










