बलरामपुर 19 जनवरी 2023। बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने 6 लोगों के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका के पिता समेत घरवालों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया फिर लाश को कुएं में फेंक दी।
तीन दिन के बाद प्रेमिका ने पुलिस को अपने प्रेमी की हत्या का राज बताया जिसके बाद 6 संदेहियों को हिरासत में लिया गया। घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी के गुरुमुटी गांव की है।
पुलिस के अनुसार लोधी गांव का निवासी कुलदीप खैरवार दूसरे राज्य में कमाने खाने गया हुआ था। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व ही वह गांव वापस आया था।
मकर संक्रांति के दिन वह घर से अपने दोस्त के साथ बाहर निकला था। उसी दौरान उसने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया। फिर गुरुमुटी गांव चला गया।
वहां उसकी प्रेमिका रहती थी। फिर मकर संक्रांति की रात से ही वह घर वापस नहीं लौटा था। जिसकी तलाश उसके घर वाले कर रहे थे। इस बीच कुलदीप खैरवार की प्रेमिका पुलिस के पास पहुँच गयी और उसकी हत्या की जानकारी दी।
दरअसल मकर संक्रांति की रात-शराब पीकर कुलदीप अपनी प्रेमिका के गांव पहुँच गया। उसकी प्रेमिका के माता-पिता इस दौरान घर मे नहीं थे।
जिसका फायदा उठाकर वह उससे संबंध बनाने लग गया पर बाजू में ही रहने वाले उसके रिश्तेदारों ने दोनो को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
उन्होंने कुलदीप की पिटाई करते हुए प्रेमिका के पिता को सूचना दी। सूचना मिलने पर उसका पिता भी रात को ही पहुँच गया और लड़के के गले मे टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं में उसकी लाश फेंक दी।
पुलिस ने जानकारी मिलते ही शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। बहुत जल्द पुलिस मामले का खुलासा करेगी।