हाउसकीपिंग का काम करने वाली महिला कर्मचारी से दुष्कर्म
उत्तराखण्ड/देहरादून 18 जून 2022। होटल हयात के बाथरूम में महिला से रेप का मामला सामने आया है. मसूरी रोड के इस पंचतारा होटल में हाउसकीपिंग का काम करने वाली महिला कर्मचारी से बाथरूम में दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म का आरोप होटल में ठहरे एक नाबालिग पर लगा है. मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. आरोपी को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया. शनिवार को उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा।
महिला ने शोर मचाया लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण किसी को सुनाई नहीं दिया. आरोपी छत्तीसगढ़ से अपने माता-पिता के साथ यहां आया था. पुलिस के मुताबिक लड़के की उम्र करीब 15 वर्ष है. मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
होटल में आरोपी का परिवार दो दिन पहले आकर ठहरा था. शुक्रवार को 12 बजे उन्हें चेकआउट करना था, लेकिन इससे पहले ही यह वारदात हो गई. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया. कमरों में ठहरे मेहमान भी बाहर आ गए।