लेह/लद्दाख 7 जून 2022 l केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सलाहकार और लद्दाख विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर उमंग नरूला ने आज लद्दाख विश्वविद्यालय परिसर में छठे राष्ट्रीय भू-अनुसंधान विद्वानों की बैठक, एनजीआरएसएम का उद्घाटन किया। देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के सहयोग से विश्वविद्यालय द्वारा 'लद्दाख हिमालय में भूविज्ञान' विषय के साथ 4-दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में उमंग नरूला ने विभिन्न शोध पत्रों का एक सार खंड भी जारी किया।