कवर्धा 27 मई 2022। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में रायपुर–जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक up82 t 4321 को तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के सामने केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे बने चेंबर में छिपाकर 19 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ। 45 किलो गांजा जब्त कर आरोपी नेत्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह दीपक नायक, रिंकू नायक को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी उड़ीसा से चूड़ी का व्यापार करते थे जिससे धन अर्जित करके अधिक धन अर्जित करने हेतु उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा खरीद कर ट्रक चालक के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की ओर बेचने ले जा रहे थे।
चिल्फी पुलिस ने तोड़ा तस्करों का सीमावर्तीप नेटवर्क
इस कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा, के नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग तथा थाना स्टाप, व डायल 112 के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।