लगाम लगाने भाजपा किसान मोर्चा ने सांसद से लगाई गुहार
रायगढ़ 14 मई 2022। नेशनल हाईवे मार्ग चपले से रायगढ़ रोड पर आने जाने वालों को यह प्रदूषण सामान्य आखों से भी स्पष्ट दिखाई देता है। परंतु स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग सहित सभी जनप्रतिनिधि मौन साधे तमाशा देख रहे हैं। यह स्थिति भविष्य में और भयानक होगी जो पूरे जनजीवन के लिए घातक सिद्ध होगी।
भाजपा किसान मोर्चा के खरसिया विधानसभा प्रभारी टिकेश डनसेना, चपले किसानमोर्चा मंडल अध्यक्ष हरिनारायण पटेल, महामंत्री द्वय लक्ष्मीनारायण पटेल, योग डनसेना, भाजपा महामंत्री द्वय अर्जुन डनसेना, खेम साहू ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर पूर्व में 22 अप्रैल को जिलाधीश से पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने की मांग की थी। परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को रायगढ़ सांसद गोमती साय से उनके चपले खरसिया दौरे के दौरान स्काई पॉवर प्लांट के प्रदूषण पर ध्यानाकर्षण कराते हुये प्लांट की नियम विरुद्ध हरकतों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग पुनः भाजपा किसान मोर्चा ने की । वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।