लखनपुर 3 अप्रैल 2022।सरगुजा जिले के लखनपुर विकास खंड में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। सरगुजा वन मंडल में हाथियों का 2 दल सक्रिय है। इन हाथियों ने लगभग 15 घरों को नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं, हाथियों ने वहां का पूरा अनाज भी खा लिया। हाथियों के आतंक से गांव में दशहत है, और गांव वाले रतजगा कर रहे है। लखनपुर विकास खंड के लोटाढोढी में जंगली हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया है। एक ग्रामीण ने बताया कि हाथियों ने लोटाढोढी में लगभग 15 घर तोड़ दिए हैं और वहां का पूरा अनाज खा लिया है। ग्रामीण ने कहा कि लाइट की बहुत समस्या है, हमें टॉर्च चाहिए।

इस मामले में वन मंडलाधिकारी पंकज कमल ने बताया कि सरगुजा वन मंडल में अभी दो दल सक्रिय हैं। हाथी मित्र दल के लोग, रेंजर, एसडीओ निगरानी और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हमें जानकारी मिली है कि लगभग 13-14 घर तोड़े गए हैं, शासन के निर्धारित रेट में उन्हें तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाएगा।