रायपुर , 9 अक्टूबर 2021 | पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में कवर्धा में हुए दो पक्षों के बीच का विवाद शुक्रवार को राजभवन पहुंचा । इसमें भाजपा नेता राज्यपाल अनुसुइया ऊईके से मिलकर घटना की न्यायिक जांच की मांग की तथा भाजपा नेताओं ने कहा कि कवर्धा जिला शुरू से ही राजनीतिक और सामाजिक तालमेल के लिए प्रसिद्ध रहा है । किन्तु पिछले कुछ वर्षों से एक वर्ग विशेष द्वारा जानबूझकर इसे भंग करने की कोशिश की जा रही है। जो घटना घटी है ,उसे शांतिपूर्वक ढंग से हल किया जा सकता था किंतु एक वर्ग विशेष हथियार लेकर घूमता है जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया जाता है। भाजपा ने इस मामले में संबंधित पक्ष की रिहाई की मांग की है साथ ही जो लोग घटना को अंजाम दिए हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है । प्रतिनिधि मंडल के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडे, शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के साथ कवर्धा के प्रतिनिधि मौजूद थे।