भारत के कुछ राज्यो मे से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य है जहा शेर काफी मात्रा मे पाये जाते है| वन विभाग ने इनके संरक्षण के लिए राष्ट्रिय उद्यानो की स्थापना की है,पर कही न कही इन्हे शिकारियो से अभी भी खतरा महसूस होता है| हाल ही मे बस्तर के कुछ क्षेत्रो मे बाघ के खाल की तस्करी के वारदात सामने आए है और स्थानीय वन विभाग ने बाघ के खाल समेत उन शिकारियो को भी ढूंढ निकाला है| पर आखिर क्या है वजह जिससे ऐसे वारदात हमारे सामने आते रहते है|
बताया जाता है की बाघ की खाल काफी कीमती होती है और चीन जैसे देश इन्हे बड़े दामो मे खरीदते है| पर इसे चीन तक पहुचा पाना आसान नहीं होता और इसके पीछे किन लोगो की पहुच ली जाती होगी ऐसा कह पाना भी उचित नहीं होगा| परंतु बाघो की आबादी मे बढ़ोत्रि भी देखी जा रही है और वन विभाग इनके संरक्षण के लिए पूरी प्रयास कर रही है|