रायपुर 29 अक्टूबर 2024। शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व आबकारी विभाग सचिव विनय चौबे और अन्य के खिलाफ शराब घोटाले के मामले में छापेमारी कर रही है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ईडी एफआईआर के आधार पर छापेमारी कर रही है।
धर, रायपुर में ईडी ने कटोरा तालाब स्थित सूर्या अपार्टमेंट में एक कारोबारी के निवास पर दबिश दी है। यह कार्रवाई मीनार बार के मालिक और शराब घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।