रायपुर 19 नवंबर 2023। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके छायाचित्र में मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, शैलेश पांडेय, दिलीप लहरिया, विजय केशरवानी, सियाराम कौशिक, आशिष छाबड़ा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, महामंत्री रवि घोष, संयुक्त महामंत्री अजय साहू, सलाम रिजवी, मेहमूद अली उपस्थित थे।