नारायणपुर 26 फरवरी 2023। जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने लगाए गए आईईडी के फटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई है। ये घटना जिले के ओरछा थाना का है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा शहीद हो गए हैं।
बता दें कि कल भी जवानों और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे। वहीं जवाब में जवानों ने भी 6 नक्सलियों को मार गिराए हैं। वहीं इससे पहले भी 20 फरवरी को राजनांदगांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी। 20 फरवरी को हुए मुठभेड़ 2 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों की पहचान प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक ललित यादव के रूप में हुई। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा हरा है कि नक्सलियों ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया