दोनों के सेंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजा गया भुवनेश्वर
मुंगेली 05 दिसम्बर 2021। मालदीव से हनीमून मना कर लौटे कपल में से पति कोरोना संक्रमित मिला हैं। तो वही पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली से एक न्यूली मैरीड़ कपल हनीमून मनाने मालदीव गया हुआ था। वापस आने पर उनका कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया। जिसकी आज मिली रिपोर्ट में पति संक्रमित पाया गया हैं तो वहीँ पत्नी नेगेटिव मिली हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनो को होम आईसोलेट कर उनके सम्पर्क में आये हुए लोगो की कॉन्टेंट ट्रेसिंग शुरू कर दी हैं। दोनो पति पत्नी का सेंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भुवनेश्वर ओडिशा भी भेजा गया हैं। जिससे की ओमिक्रोन वायरस के होने या न होने की पुष्टि की जा सकें।