कोण्डागांव 26 नवंबर 2021। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विगत 23 अक्टूबर को कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारी की बैठक रखी गई थी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए पुलिस एवं राजस्व प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य करना सुनिश्चित करे। ताकि अप्रिय एवं शांति भंग करने वाले घटनाओं पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इस संबंध में सोशल मीडिया में अप्रमाणित एवं आधारहीन अफवाहों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई एवं आसामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी भी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि कानून व्यवस्था समीक्षा के लिए प्रति सप्ताह इसी प्रकार की बैठक रखी जाएगी।