कोंडागांव 15 अगस्त 2021। आज कोण्डागांव नगर के विकास नगर स्टेडियम मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि वि.स. उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत एवं तिरगें गुब्बारों को उड़ाया गया। तदुपरान्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम जारी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना एवं संदेश का वाचन किया गया। जिसमें शासन की जनहितकारी योजनाओं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, लघु वनोपजो का समर्थन मूल्य, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, 25 नये तहसीलो के गठन, स्वामी आत्मानंद इंगलिश मिडियम स्कूल योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, रामवन गमन पथ के अलावा स्थानीय संसाधनो और परंपरागत कौशल के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण के गठिम संस्थाओं, बस्तर फाइटर्स गठन, कोरोना काल में शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासो के संबंध में जानकारी दी गई थी।